सहारनपुर, नवम्बर 14 -- विकास विभाग के ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चौरादेव में हुई एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। गिरफ्तार अधिकारी संजय कुमार ग्राम ढाला माजरा, चौरादेव, बहेडी गुर्जर और लुण्ढाली क्षेत्र में कार्यरत है, उस पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता अरविंद कुमार से निर्माण कार्य के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। पैरागपुर निवासी शिकायतकर्ता अरविंद कुमार ने आरोप लगाते हुए सूचना दी थी कि ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार ने बिल भुगतान के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। शिकायत के आधार पर सहारनपुर मण्डल एंटी करप्शन इकाई के निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने पूर्व जांच और प्री-ट्रैप की योजना...