शामली, मई 19 -- एसओजी टीम व शहर कोतवाली पुलिस की सुयंक्त कार्यवाही में मोबाईल व्यापारी को चिटठी भेजकर 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकडा गया बदमाश 25 हजार रूपये का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी की बाईक बरामद की गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला ब्राहमणान निवासी दीपक बंसल व सुमित बंसल पुत्रगण स्व अरूण कुमार बंसल की फव्वारा चौक स्थित प्रिया मोबाईल की दुकान पर गत 12 मई को बदमाशों को रंगदारी की चिटठी भेजकर 20 लाख रूपये की मांग की थी। यही नही 15 मई को एक बार फिर बदमाश ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस को रंगदारी की चिटठी भेजकर खुद को कुर्बान गैंग का सदस्य बताते हुए कहा था कि मै महताब हूँ और जल्दी 20 लाख की रंगदारी न देने पर बच्चों और व्यापारी को जान स...