मोतिहारी, जुलाई 27 -- तुरकौलिया,निसं। जयसिंहपुर के रहने वाले इनामी शराब माफिया गब्बर यादव पुलिस दबिस के कारण शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। उसने कानपुर से ट्रक से करीब तीन हजार लीटर कच्चा स्प्रिट प्लास्टिक की बाल्टी में रखकर मंगाया था। जो 23 जुलाई की रात पुलिस ने महनवा बाजार से ट्रक सहित बरामद कर लिया। मौके से ट्रक चालक हर्षित सिंह पकड़ा गया। उसने खुलासा किया कि उक्त कच्चा स्प्रिट जयसिंहपुर के गब्बर यादव का है। पुलिस ने शराब लाने में संलिप्त गब्बर के चचेरे भाई मोहन यादव व शंकर सरैया रामा सिंह टोला के सुनील साह को पकड़ा था। पुलिस उसके घर के अलावे रिश्तेदारों के यहां छापेमारी शुरू की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...