लखनऊ, नवम्बर 13 -- - नई व्यवस्था लागू होने से पहले मोबाइल नंबर अपडेट कराना बड़ी चुनौती लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा के लगभग 20 हजार बिजली उपभोक्ताओं के बिलों में उनके मोबाइल नंबर या तो गलत दर्ज हैं या फिर निष्क्रिय हैं। इससे बिजली बंदी, लोड बढ़ाने सहित कई जरूरी सूचनाएं उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाती है, जबकि 15 नवम्बर से राजधानी में वर्टिकल व्यवस्था लागू हो रही है। इस नई प्रणाली के तहत बिजली संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां, जैसे कि बिजली कटौती की सूचना, लोड बढ़ाने की प्रक्रिया और सबसे महत्वपूर्ण टोल फ्री 1912 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद का कंप्लेंट नंबर, सीधे उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे, जिसके बाद मध्यांचल निगम प्रबंधन ने सभी मुख्य अभियंताओं से 15 नवम्बर से प्रस्तावित वर्टिकल व्यवस्था से पहले ऐसे उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडे...