जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों, प्रमाणन प्रक्रियाओं तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई। जिला क्षतिपूर्ति उप समिति की स्थिति की समीक्षा में सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक किसी भी प्रकार की क्षतिपूर्ति या मुआवजे का दावा नहीं किया गया है। एनक्यूएएस प्रमाणन की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित 20 स्वास्थ्य केंद्रों में से 3 केंद्र राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणित हो चुके हैं, जबकि 6 केंद्रों के आवेदन सक्षम पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। शेष 11 केंद्रों का आवेदन भी पोर्टल पर भेजा गया। ब...