प्रयागराज, मार्च 12 -- आवंटित न्याय पंचायत में विद्यालय अवधि में उपस्थित न होने या बाहर होने पर 20 स्पेशल एजुकेटर और फिजियोथेरेपिस्ट को नोटिस जारी किया गया है। 11 मार्च को समर्थ पोर्टल पर उपस्थिति की समीक्षा के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। समीक्षा में अजीत कुमार मिश्रा मेजा, अरविन्द मिश्रा जसरा, विरेन्द्र कुमार यादव बहरिया, ज्ञानेश्वर चाका, ममता सोनकर जसरा, राहुल सिंह फूलपुर, उमा देवी गुप्ता बहादुरपुर और विपिन कुमार द्विवेदी फूलपुर अनुपस्थित मिले। वहीं अमिता श्रीवास्तव फूलपुर, आशा मिश्रा मऊआइमा, चिन्ता देवी कौड़िहार प्रथम, करुणा राय धनुपुर, कुसुम द्विवेदी मऊआइमा, लोरिक सिंह प्रतापपुर, नमिता सिंह होलागढ़, पूनम पांडेय बहरिया, पूनम सिंह नगर क्षेत्र, प्रदीप कुमार गुप्ता मेजा, प...