कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु और व्यवस्थित बनाने के लिए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ई-रिक्शा संचालकों के साथ बैठक हुई। ई-रिक्शा संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। इसमें नगर निगम ने अवगत कराया कि उनकी सीमा में आने वाले 20 स्थानों को ई-रिक्शा पार्किंग के लिए चिन्हित किया जा चुका है। वहीं, डीएम ने 13 जुलाई से पूर्व चिन्हित पार्किंग स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों को लाइसेंस एवं अन्य जरूरी कागजात बनवाने के कार्य में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। डीएम ने ई-रिक्शा संचालकों से रूट निर्धारण के संबंध में प्रस्ताव मा...