बहराइच, जुलाई 5 -- बहराइच। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि स्कूल वाहनों एवं डबल डेकर बसों की विशेष चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को संचालित किये गये अभियान के दौरान 137 स्कूल वाहनों को चेक किया गया। इसमें मानक के विपरीत पाये गये 20 स्कूल वाहनों का चालान किया गया है। तीन स्कूली व चार डबल डेकर बसों को थाने में निरुद्ध किया गया है। 3.68 लाख की धनराशि का अनुमानित जुर्माना निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...