मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता अगले 20 जून से होने वाली नगर निगम कर्मियों की राज्यव्यापी हड़ताल स्थगित हो गई है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार और प्रधान सचिव अभय कुमार सिंह के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने यह निर्णय लिया है। मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बातचीत में सात सूत्री मांगों को लेकर सरकार ने 15 दिनों का समय मांगा है। अगले माह जुलाई के पहले सप्ताह में हालात की समीक्षा कर आगे विचार विमर्श होगा। निगमकर्मियों की मांगों में आउटसोर्सिंग प्रथा खत्म करना, एमटीएस, दैनिक व संविदा कर्मियों को नियमित करना, पारिवारिक पेंशन का भुगतान, सातवां वेतनमान लागू करने व अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...