देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची के निदेशक शशि रंजन द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 1 से 7 एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा तिथि में परिवर्तन के संबंध में पत्र जारी किया गया है। निदेशक द्वारा जारी पत्र में यह जिक्र है कि 10 दिसंबर को अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 की तैयारी की समीक्षा की गई। जिसमें जिलों से प्राप्त फीडबैक, प्रतिपुष्टि के आधार पर परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 दिसंबर शनिवार, 22 दिसंबर सोमवार एवं 23 दिसंबर मंगलवार को दो पालियों में प्रात: 9:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस आलोक में अर्द्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित आवश्यक तैयारी क...