भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम परिसर स्थित महापौर के कार्यालय में शनिवार को कई महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक हुई। महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर की बुनियादी सुविधाओं और आगामी शीतकालीन व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की। बैठक में उप महापौर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, सभी शाखा प्रभारी, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, पंकज गुप्ता, अनिल पासवान, पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार साह, प्रदीप कुमार, बंटी अली, बॉबी तांती आदि मौजूद रहे। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, कंबल वितरण कार्यक्रम और प्रकाश व्यवस्था पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं प्रभावी बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई। महापौर ने सभी शाखा प्रभारियों को निर्देश दिया कि सफाई के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न करें और नागरिकों को स्वच...