गया, अगस्त 11 -- गया जिले के परैया निवासी प्रो. आनंद राज बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद में सहायक प्राध्यापक हैं। यूपीएससी में रक्षा मंत्रालय चयन के बावजूद उन्होंने बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने का मार्ग चुना। 'स्टार्टअप बिहार पहल के तहत उनके मार्गदर्शन में 20 से अधिक स्टार्टअप को सरकारी सीड फंड मिला है। बिहार सरकार ने उन्हें 'बेस्ट स्टार्टअप सेल सम्मान से नवाज़ा है। संयुक्त राष्ट्र और आईसीओएनजीओ द्वारा 'कर्मवीर चक्र सम्मान भी मिला। वे युवाओं को सही दिशा देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे देश की प्रगति में योगदान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...