बिजनौर, जून 30 -- जिले के किसान बारिश के बाद गन्ने की फसल में यूरिया डालने को प्राथमिकता देते हैं। जिले के किसान इस समय यूरिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं जिले में यूरिया की आवक लगातार बनी हुई है। लगातार रैक आ रही है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि 20 से अधिक यूरिया के बैग खरीदने वाले किसान और बेचने वाले उर्वरक विक्रेताओं की जांच होगी। किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार यूरिया मिलता रहे इसे लेकर जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश जारी किए हैं कि किसान को उसकी जोत वही देखने और बोई गई फसल के अनुसार ही यूरिया दिया जाए। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में 20 से अधिक यूरिया के बैग खरीदेने वाले ...