रामपुर, अगस्त 21 -- सरकारी जमीन पर सालों से कब्जा जमाए लोगों पर प्रशासन की बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। दिन निकलते ही 10 जेसीबी लगवाकर दुकान-मकान, जो भी अतिक्रमण की जद में था, उसे ध्वस्त करा दिया। इस दौरान करीब 20 दुकानें और कुछ मकान मलबे में तब्दील हो गए। जिला प्रशासन की मानें तो करीब 160 करोड़ की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया है। रामपुर सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शादीनगर, निकट अहमदनगर स्थित रामपुर पार्क के नाम से अभिलेखों में दर्ज शासकीय भूमि से बुधवार को उप जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने भी अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि रामपुर-बरेली राजमार्ग के किनारे स्थित यह अत्यंत मूल्यवान जमीन है। पूर...