अमरोहा, जून 29 -- पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में खूब बारिश हो रही है। जिसके चलते तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। शनिवार को 20 सेमी बढ़कर जलस्तर 199.80 सेमी दर्ज किया गया। जलस्तर बढ़ने पर खादर क्षेत्र में फसलों में पानी भर गया है। जिससे किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। किसान पानी के बीच से होकर किसी तरह खेत पर चारा लेने जा रहे हैं। बिजनौर बैराज से 29000 क्यूसेक पानी छोड़ देने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर 199.80 सेमी पहुंच गया है। जबकि शुक्रवार को जलस्तर 199.60 सेमी दर्ज किया गया था। जलस्तर बढ़ने के साथ ही खादर क्षेत्र में गंगा के किनारे शीशोवाली, दारानगर, ढाको वाली, मंदिर वाली बुड्ढी समेत करीब 15 गांवों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं ओसीता जगदेपुर गांव के आसपास के खेतों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। फसलों में चार-चार फिट...