अमरोहा, जुलाई 13 -- बिजनौर बैराज से 38055 क्यूसेक पानी तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया। हालांकि इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज हो गया। नतीजा गंगा का जलस्तर 20 सेमी घट गया। बीते दिनों में लगातार हो रही बारिश के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था। इस बीच शनिवार को जलस्तर 20 सेमी घट गया है। बिजनौर बैराज से 38055 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसके बाद गंगा का जलस्तर शनिवार को 199.80 सेमी दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को जलस्तर 200 सेमी दर्ज किया गया था। फिलहाल जलस्तर भले ही कम हुआ है लेकिन खादर क्षेत्र में दुश्वारियां बरकरार हैं। शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत अन्य कई गांवों के आसपास रास्तों पर कीचड़ पसरी है। गांव ओसीता जगदेपुर के आसपास भी कई खेतों में पानी भरा है। किसान पानी के बीच से होकर खेतों तक चारा लेने के लिए जा रहे हैं। इस बावत जेई बाढ़ खंड सुभ...