लखनऊ, मई 21 -- यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की अपने साथी युवक को चलती बाइक पर पीटती नजर आ रही है। युवती ने 20 सेकंड में करीब 14 बार चप्पल से मारी। वहीं, युवक बिना किसी विरोध के सहता नजर आया। इस वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह बातें कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 19 मई का बताया जा रहा है। जहां तहजीब वाले शहर लखनऊ में एक युवती अपने साथी को चप्पलों से मारते दिख रही है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवक बाइक चला रहा है और युवती पीछे बैठी है। बीच सड़क पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर युवती युवक को पीछे से चप्पलों से मारने लगी। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि युवती ने कुछ अपशब्द भी कहे। करीब 20 सेकंड में युवती ने 14 चप्पल युवक को पीट दिया। वहीं, पीछे स...