धनबाद, जून 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों की बैठक में जिले की लचर बिजली व्यवस्था पर आक्रोश जताया गया। दाखिल-खारिज के लंबित मामलों पर भई चिंता जताई गई। सर्किट हाउस में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। बरसात के पहले सभी नाला-नालियों एवं सड़कों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम से मांग की गई। बैठक में धनबाद जिला बीस सूत्री के सभी सदस्य एवं बीस सूत्री के सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक के प्रतिनिधिमंडल डीसी आदित्य रंजन से मिलकर संबंधित विषयों से अवगत कराया गया तथा समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद में बिजली की लचर व्यवस्था से...