बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- जमीन दाता के नाम पर स्कूल का नहीं हुआ नामाकरण बिजली कनेक्शन चालू किए बिना ही आया बिल 20 सूत्री की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा आवास, नल जल समेत उठाए गए अन्य मुद्दे फोटो : हरनौत एमएलए : हरनौत प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में विधायक हरिनारायण सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। इसमें लोगों ने आवास, नल जल समेत अन्य मुद्दे उठाए। इसमें 20 सूत्री के सदस्य सह सरथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद सिंह ने मनरेगा के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कहा राशन कार्ड से लाभुकों का नाम कटा जा रहा है। सरथा में कृषि कनेक्शन चालू नहीं किया गया है। फिर भी बिल भे...