समस्तीपुर, मई 24 -- शिवाजीनगर, एक संवाददाता। शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन सभागार में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने किया। संचालन बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने किया। बैठक में प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार शामिल हुए। उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह सहित सभी नव मनोनीत सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना रहा। बैठक में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, कृषि, बिजली और जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस...