औरंगाबाद, अगस्त 8 -- कुटुंबा प्रखंड में शुक्रवार को 20 सूत्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में अंबा को नगर पंचायत बनाने की मांग पर चर्चा हुई। प्रखंड कार्यालय ने इस संबंध में नक्शा तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दिया है, जिसे लेकर अध्यक्ष और समिति के सदस्यों ने खुशी जताई। अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने 29 मांगों से संबंधित एक ज्ञापन समिति को सौंपा, जिसमें विकास, वृक्षारोपण में अनियमितता, विद्युतीकरण, अनुदानित बीज वितरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, नल-जल योजना, अस्पताल और सार्वजनिक शौचालय से जुड़े मुद्दे शामिल थे। इन पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में समिति के सदस्य हीरा सिंह ने आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप ...