औरंगाबाद, अगस्त 12 -- नवीनगर प्रखंड कार्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में मंगलवार को आयोजित बीस सूत्री समिति की बैठक में कृषि, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कमलेश सिंह ने की जबकि संचालन बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने किया। बैठक में खाद की कालाबाजारी का मुद्दा छाया रहा। सदस्य अशोक पांडेय और राज नारायण चंद्रवंशी ने बताया कि सरकार द्वारा खाद का मूल्य 1350 रुपये प्रति बोरी निर्धारित किया गया है लेकिन दुकानदार 16 सौ रुपए से 17 सौ रुपये वसूल रहे हैं। सदस्यों ने कृषि पदाधिकारी से मांग की कि खाद विक्रेताओं की दुकानों पर मूल्य सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए। कृषि पदाधिकारी विनयकांत पाठक ने बताया कि इसकी शिकायत जिला के अधिकारियों से की गई थी और दुकानों की जांच भी हुई लेकिन अभ...