मुंगेर, सितम्बर 11 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक बुधवार को बुनियादी केंद्र के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, सीओ हेलेंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख सीमा कुमारी पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार सहित प्रखंड स्तरीय कई विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें जल-नल योजना में अनियमितता, बिजली कटौती, स्वच्छता और कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में लापरवाही की स्थिति प्रमुख रूप से सामने आई। नल जल योजना, बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि रतैठा पंचायत में नल जल योजना की समस्या एवं कचरा प...