नवादा, दिसम्बर 17 -- गोविंदपुर, निज संवाददाता प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शोभा कुमारी ने की। बैठक में विधायक विनीता मेहता, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रमुख रिंकू कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, अंचल अधिकारी संजीव कुमार, गोविंदपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार, थाली थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं 20 सूत्री समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में कई विभागों के मुद्दे उठाए गए। 20 सूत्री सदस्य प्रवीण कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र दनियार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दनियार के नाम पर कोड होने के बावजूद सीएसपी का संचालन किसी अन्य स्थान से किया जा रहा है। चार महीने पूर्व ही गोविंदपुर पीएनबी प्रबंधक को शिकायत दी ...