लखीसराय, मई 30 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पप्पू ने की, जबकि बीडीओ अर्पित आनंद ने कुशल संचालन किया। बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के सदस्य, पदाधिकारी और अधिकारीगण मौजूद रहे, जिन्होंने जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है। इस दौरान कई प्रमुख विभागों से संबंधित शिकायतों और सुझावों को सामने रखा गया। बैठक में कई विभागों पर चर्चा की गई। जिसमें राशन कार्ड, नल जल योजना, चापाकल मरम्मत, बिजली आपूर्ति स्कूलों ...