औरंगाबाद, अप्रैल 29 -- रफीगंज प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने की, जिन्होंने इसका संचालन भी किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अंचल, मनरेगा, कृषि, बिजली, आंगनबाड़ी, जल एवं स्वच्छता, शिक्षा, विधवा-वृद्धा-दिव्यांगता पेंशन, पंचायती राज, एनआरईपी, बैंक, मध्याह्न भोजन, स्वास्थ्य, श्रम, सीएससी और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केवल जरूरतमंदों को ला...