औरंगाबाद, अगस्त 12 -- देव प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष पिंटू साहिल ने की। बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधि, बीडीओ, पंचायत प्रतिनिधि और समिति सदस्य शामिल हुए। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल-जल, जल-जीवन-हरियाली, विद्यालय शिक्षा, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत, कृषि योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और बिजली आपूर्ति की समीक्षा की गई। कई योजनाओं में धीमी प्रगति और पिछली बैठक की अनुशंसाओं पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई गई। प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित आवासों के निर्माण में तेजी, अपात्र लाभुकों की पहचान और सूची से विलोपन का निर्देश दिया गया। नल-जल योजना में पाइपलाइन मरम्मत और शिकायत निवारण हेल्पलाइन को सक्रिय करने, विद्यालयों में उपस्थ...