लखीसराय, जुलाई 23 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने की। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसे प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद, उपाध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया। प्रारंभ में बीडीओ सह सदस्य सचिव द्वारा सभी 20 सूत्री सदस्यों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बैठक की कार्रवाई प्रारंभ हुई। जिसमें सदस्यों द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति पर चर्चा करते हुए योजनाओं में आ रही समस्याओं को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी गई। सदस्य धर्मेंद्र पासवान ने मिड-डे मील संच...