बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- 20 सूत्री की बैठक में जलजमाव और अतिक्रमण का उठाया मुद्दा का निर्माण का दिया प्रस्ताव । चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में जलजमाव, आम्बेडकर चौक पर अतिक्रमण और विवादित छोटी पोखर की सफाई कराने का मुद्दा दो दिन पहले जिला 20 सूत्री की बैठक में नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव ने उठाया है। बैठक शामिल हुए पर्यटन मंत्री राजू कुमार ने डीएम से मामले को संज्ञान में लेकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था। आम्बेडकर चौक के नाला पर अतिक्रमण कर मकान बना लिये जाने से जलनिकासी की समस्या बनी हुई है। इसके कारण वार्ड नम्बर तीन में जलजमाव से लोग परेशान रहते हैं। छोटी पोखर से भी जल का निकास नहीं रहने से गंदगी पसरी रहती है। चेयरमैन ने बड़ी मस्जिद से उत्तर टोला पासवान मोहल्ले होते आम्बेडकर चौक से लेकर थाना थक ...