सीवान, मई 24 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने किया। बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। इस दौरान मौजूद सदस्यों ने अधिकारियों से उनके विभाग से जुड़े मामले पर कई तीखे सवाल उठाए। और बैठक में न आने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर शख्त कारवाई की मांग भी किया। आंगनबाड़ी और जनवितरण पर एक जुट दिखे सभी सदस्य बीआरसी भवन में 20 सूत्री समिति की बैठक में जनवितरण में अनीमियता पर सदस्यों की अधिक नाराजगी दिखाई दी। प्रखंड के अ...