बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- 20 सूत्री की बैठक में छाये रहे योजनाओं में गड़बड़ी के मुद्दे फोटो चेवाड़ा02- 20 सूत्री की बैठक में अध्यक्ष धर्मेन्द्र महतो व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के आम्बेडकर भवन में 20 सुत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो की देखरेख में हुई। बैठक में आवास योजना, मनरेगा योजना, जनवितरण प्रणाली और नल-जल का मुद्दा छाया रहा। अध्यक्ष ने बिजली की अनियमित आपूर्ति और कर्मचारियों की मनमानी का मुद्दा उठाया। जनवितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को मुफ्त राशन योजना में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया। सदस्यों ने कहा कि डीलर पांच की जगह चार किलो ही राशन लाभुकों को देते हैं। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा योजना में काफी गड़बड़ी की गयी है 2021 से 2025 तक में ...