जमुई, मई 16 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को गठन के बाद 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक बीस सूत्री के अध्यक्ष सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख उषा देवी सहित सरकार द्वारा मनोनीत बीस सूत्री सदस्य एवं कई विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए। इस दौरान अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हम लोगों को लगनशील होकर काम करना पड़ेगा। बैठक में विकास कार्यों की निष्पक्ष निगरानी का निर्णय लिया गया। बैठक में आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, सिंचाई, बाल विकास योजना, बैंक शाखा सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार ...