रामगढ़, जुलाई 12 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड के सीरु पंचायत के कुओं में शनिवार को विधायक ममता देवी के निर्देश पर 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने ब्लीचिंग पाउडर का घोल डाला। लगातार बारिश में कुओं का जल दूषित हो गया है, जिसके कारण ग्रामीण कई संक्रमक रोगों के गिरफ्त में आ जाते हैं और बीमार पड़ जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग कुओं के जल पर निर्भर है। ऐसे में बारिश के मौसम में दूषित जल से फैलने वाली बीमारी डायरिया, टाइफाइड, पेचिश, पीलिया और अन्य जलजनित संक्रमण गंभीर समस्या बन जाती हैं। इसे देखते हुए विधायक ने यह अभियान प्रारंभ किया गया, ताकि लोगों को सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल मिल सके और किसी भी प्रकार की महामारी की आशंका से पहले ही बचाव किया जा सके। 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने बताया गांवों में आज भी कुओं से ज्यादातर...