भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 20 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार पटना में अंतरराज्यीय बस सेवा की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। इसको लेकर भागलपुर पथ परिवहन निगम में तैयारी शुरू कर दी गयी है। बसें अंबाला, दिल्ली से गुड़गांव भागलपुर होकर गुजरेगी। इसके लिए भागलपुर से कोई बस पकड़ना चाहता है वह पकड़ सकता है। इसके लिए कुछ दिन में भागलपुर पथ परिवहन निगम परिसर में बने टिकट काउंटर से भी टिकट मिलने लगेगा। इसकी जानकारी देते हुए निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि ऑनलाइन टिकट व काउंटर टिकट की व्यवस्था की गयी है। भागलपुर पथ परिवहन निगम के टिकट काउंटर से टिकट की उपलब्धता जल्द शुरू कर दी जायेगी। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में ट्रेन से आने वालों लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण लोगों को अपने घर आने में परेशानी होती थी। ...