औरंगाबाद, अगस्त 28 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार की ओर से चल रहे राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार को दाउदनगर प्रखंड में शिविर का आयोजन किया गया। 16 अगस्त से शुरू हुआ यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। अभियान के तहत 28 अगस्त तक दाउदनगर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कुल 104 उत्तराधिकार नामांतरण, 68 ऑनलाइन जमाबंदी, 1192 जमाबंदी सुधार और 115 बंटवारा नामांतरण के मामले आए। कनाप पंचायत के कनाप गांव में 23 उत्तराधिकार, 27 ऑनलाइन जमाबंदी, 194 जमाबंदी सुधार और 32 बंटवारा नामांतरण का मामला आया। इसी पंचायत के बलमा गांव में नौ उत्तराधिकार, तीन ऑनलाइन जमाबंदी, 65 सुधार और आठ बंटवारे मामले आए। रत्नपुरा गांव में तीन उत्तराधिकार, 11 सुधार और 2 बंटवारे आया। गोरडीहा पंचायत के अमौना गांव में 31 उत्तराधिकार, 19 ऑनलाइन जमाबंदी, 155 सुधार और 23 बंटवारे...