अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र अलीगढ़ की एक आवश्यक बैठक गुरूवार को बारहद्वारी स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 20 सितंबर को विशाल व्यापारी सम्मेलन व युवा इकाई का भव्य शपथग्रहण समारोह रघुनाथ पैलेस जीटी रोड पर होना सुनिश्चित हुआ है। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल करेंगे और मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम व महापौर प्रशांत सिंहल होंगे एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा करेंगी। समारोह में महानगर की अन्य प्रमुख हस्तियां भी भाग लेकर हमारा उत्साहवर्धन करेंगी। महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग से व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा पीड़ित है। इसकी खामियों ...