काशीपुर, जुलाई 16 -- काशीपुर। 20 सितंबर में श्रीखाटू श्याम का भव्य दरबार सजेगा। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को मानपुर रोड स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें सर्व सम्मति से सुरेंद्र अरोरा को कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया गया। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को निशान यात्रा दोपहर करीब 12 बजे से किला परिसर से शुरू होगी। 20 सितंबर की शाम करीब छह बजे से श्री खाटू श्याम के भव्य दरबार सजेगा। उन्होंने श्याम सेवकों से आयोजन की तैयारियों में सहभागी बनने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...