भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज के संरक्षण व सान्निध्य में सम्पूर्ण बिहार में गो-मतदाता संकल्प यात्रा 12 सितम्बर से 28 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 20 सितम्बर शनिवार को जगद्गुरु शंकराचार्य जी का आगमन भागलपुर में होगा। श्री गोशाला समिति ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी गई। समिति के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि 'करे जो गो माता पर चोट, हम कैसे दें उसको वोट। बताया कि यह यात्रा गो-संरक्षण को लेकर किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में गोशाला समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण पोद्दार...