बोकारो, सितम्बर 17 -- बोकारो प्रतिनिधि। चास प्रखंड के कुरा मोड़ में मंगलवार को कुड़मी समाज की बैठक हुई। जिसमें 20 सितंबर को समाज की घोषित रेल रोको आंदोलन रेल टेका डहर छेका को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई। प्रखंड के सभी पंचायत गांव से भारी संख्या में समाज के लोगों की भागेदारी पर चर्चा हुई। आद्रा रेल डिवीजन के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन को जाम करने का निर्णय लिया गया। जिसमें चास, चंदनकियारी, पिंड्राजोरा सहित सटे बंगाल सीमा से भारी संख्या में समाज के लोग शामिल रहेंगे। अवसर पर जिप सदस्य राजेश महतो ने कहा कि बताया कि चास, चंदनकियारी प्रखंड के अलावा चंद्रपुरा, नावाडीह , बाघमारा प्रखंडों से भी भारी संख्या में समाज के लोगों के आंदोलन में शामिल होंगे। आंदोलन को सफल बनाने को लेकर गांव-गांव में जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। अवसर पर राजेश...