साहिबगंज, फरवरी 2 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा सोमवार को होगी। पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। बोरियो में फ्रेण्ड्स क्लब में माँ सरस्वती की पूजा भव्य तरीके से विगत बीस वर्षों से होती आ रही है। इसके बाद शैक्षणिक संस्थानों प्लस टू हाई स्कूल, शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल, डेफोडिल्स किंडर गार्टन, बालक मध्य विद्यालय बोरियो सहित खैरवा, गौरीपुर, तेलो, बनगांवा आदि गांवों में भी सरस्वती पूजा की जा रही हैI पूजा में भव्य पंडाल का निर्माण जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...