बिजनौर, सितम्बर 14 -- एक बार फिर जोगीपुरा निवासी जिस 24 वर्षीय युवक के डेंगू पीड़ित निकलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें दौड़ी और उसे ढूंढती फिर रही थी, वह यहां रहता ही नहीं है। पिछले करीब 20 साल से उसका परिवार गाजियाबाद के वेव सिटी में रहता है। जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने बताया, कि उक्त युवक के डेंगू पीड़ित होने पर जोगीपुरा टीम भेजी भी गई थी, लेकिन उस युवक का कुछ पता नहीं चला। गांव व क्षेत्र में सारी एक्टिविटी कराई गई थी। अफसरों का युवक से मोबाइल पर सम्पर्क हुआ तो उसने बताया कि वह तो पिछले करीब 20 साल से गाजियाबाद के वेव सिटी में रहता है। हापुड़ में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई थी तथा अब वह ठीक है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया, कि इससे पूर्व झांसी में पति के साथ रह रही महिला को डेंगू की पुष्टि हुई थी। दोनों ही यहां के ...