प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज। छावनी क्षेत्र में अवैध तरीके से रहने वाले परिवारों को बेघर होना पड़ सकता है। अवैध तरीके से रहने वाले परिवारों को नोटिस भी भेजा गया है, लेकिन इनको वैधानिक रूप से हटाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी जाएगी। छावनी क्षेत्र में सर्वे के बाद 250 से अधिक परिवारों को अवैध रूप से रहते पाया गया। रक्षा संपदा कार्यालय ने इन्हें नोटिस भेजकर बुलाया और उनका पक्ष सुना। सभी का पक्ष सुनने के बाद रक्षा संपदा कार्यालय की ओर से 20 परिवारों को नोटिस भेजा गया है। मुश्किल यह है कि नोटिस पाने वाले छावनी क्षेत्र में 20 साल या इससे अधिक समय से रह रहे हैं। अब इनको पूरी तरह से हटाने के लिए रक्षा मंत्रालय से अनुमति मांगी जाएगी। रक्ष संपदा अधिकारी एके मिश्रा ने बताया कि 20 साल से अवैध तरीके से रहने वालों को हटाने के लिए मंत्रालय...