नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले रजत बेदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 90 और 2000 के दशक की कई हिट फिल्मों में नजर आने वाले रजत को हाल ही में आर्यन खान की डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा गया। इस सीरीज ने उन्हें एक नई पहचान और दोबारा ऑडियंस का प्यार दिलाया है। लेकिन रजत के लिए पिछले 20 साल दर्द से भरे रहे। इस मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी उनके साथ खड़ी रहीं।पत्नी से मिली हिम्मत रजत ने कहा, "लोग सिर्फ मेरी वापसी देख रहे हैं, लेकिन पिछले 20 साल मेरे लिए दर्द से भरे रहे। मेरी पत्नी ने मेरा साथ नहीं छोड़ा, उन्होंने मेरे संघर्ष में बहुत दुख झेला। आज जब लोग मुझे पहचान रहे हैं, मेरी फैमिली भी इस खुशी को महसूस कर रही है।"करियर रजत बेदी ने लंबे वक्त तक फिल्मों से दूरी बना ली थी। 2000 के दश...