टिहरी, अगस्त 16 -- जौनपूर विकासखंड के तहत ख्यार्सी से आम्बेडकर ग्राम सौड़ी मोटर मार्ग का डामरीकरण न होने से आम्बेडकर ग्राम वासियों में लोनिवि की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस सड़क मार्ग का डामरीकरण न हुआ तो, लोनिवि की शिथिल कार्यप्रणाली को लेकर आंदोलन शुरू किया जायेगा। पूर्व ग्राम प्रधान ख्यार्सी सहित आम्बेडकर गांव निवासी अनिल, विक्रम, बगरू, पूर्व प्रधान कुंदन का कहना है कि ख्यार्सी-सौड़ी मोटर मार्ग बने 20 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। लेकिन लोनिवि ने आज तक इस सड़क मार्ग का डामरीकरण नहीं किया है। जिससे चलते मोटर मार्ग दर्जनों स्थानों पर उबड़-खाबड़ बना हुआ है। जिससे आम लोगों सहित वाहनों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क की बदहाली को लेकर दर्जनों बार लोनिवि के अभियंताओं व स्थ...