बेगुसराय, अक्टूबर 30 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एनडीए गठबंधन के द्वारा बिहार के बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया गया। जो नौजवान 2010 - 15 के बीच 18 साल या 20 वर्ष का होगा उसके सपनों को एनडीए गठबंदन ने चकना चूड़ कर दिया। ये बातें बछवाड़ा विधानसभा के सूर्यपुर मंदिर परिसर में गुरुवार को आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार परिवर्तन की धरती रही है। आप अपने मतों से परिवर्तन लाएं और गरीब दास को अपना नेता बनाकर विधानसभा भेजें। भूपेश बघेल ने कहा कि महिलाओं को पहले पढ़ने का अधिकार नहीं था। लेकिन संविधान के द्वारा उन्हें पढ़ने लिखने और बराबरी का अधिकार दिया है। ऐसे में यह जरूरी है कि संविधान को बचाने के लिए आप और हम आगे आएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल हार जीत या विधायक व नेता बनाने का नहीं है। य...