नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- एक छोटी कंपनी विमता लैब्स करीब 20 साल में पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने 28 अप्रैल को हुई बैठक में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। यानी, फार्मा कंपनी अपने निवेशकों को हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटेगी। विमता लैब्स दिसंबर 2005 में अपनी लिस्टिंग के बाद से पहली बार बोनस शेयर दे रही है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड भी मंजूर किया है। 48% से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफाविमता लैब्स (Vimta Labs) का मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 48.34 पर्सेंट बढ़कर 18.32 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 12.35 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में स्मॉलकैप कंपनी की नेट सेल्स 29.8...