पटना, नवम्बर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान होने के बाद महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 20 सालों में पहली बार अभूतपूर्व बदलाव की लहर दिख रही है। उन्होंने कहा कि बिहार ने प्रथम चरण में बदलाव के लिए मतदान किया है। हर बिहारवासी ने 20 साल के अंधकार को मिटाने के लिए, घर से निकलकर परिवर्तन की ऐसी रोशनी जलाई कि पूरे बिहार में सुख, समृद्धि, सुरक्षा, सम्मान, सौहार्द, शांति और खुशहाली की दस्तक सुनाई देने लगी है। तेजस्वी यादव ने गुरुवार रात जारी वीडियो संबोधस में कहा कि पहले चरण में लोगों ने बंपर वोटिंग कर महागठबंधन की जीत पर मुहर लगा दी है। उन्होंने महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही, बिहार की जनता का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के...