नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Passport Ranking 2025 : पिछले 20 साल से दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट होने का सम्मान अब अमेरिकी पासपोर्ट से छीन गया है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की ताजा रैंकिंग में अमेरिका पहली बार दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची से बाहर हो गया है। पासपोर्ट इंडेक्स की इस रैंकिंग को आप पासपोर्ट की ताकत का 'रिपोर्ट कार्ड' भी मान सकते हैं, जिस देश का पासपोर्ट जितना ताकतवर, उस देश के लोग उतने ही देश में बिना वीजा सीधा घूमने के लिए जा सकते हैं। बता दें, साल 2014 में अमेरिकी पासपोर्ट पहले स्थान पर था, जो अब मलेशिया के साथ मिलकर 12वें नंबर पर खड़ा है। जिसका सीधा मतलब है कि अमेरिकी और मलेशियाई नागरिक 227 देशों और क्षेत्रों में से 180 देशों में ही वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं अमेरिकी पासपोर्ट की र...