लखनऊ, फरवरी 21 -- -सुभासपा सदस्य विच्छे लाल ने परिषद में उठाया मामला, जांच की मांग लखनऊ, विशेष संवाददाता सुभासपा के विच्छे लाल राम ने विधान परिषद में मऊ के गहनी में 20 साल पहले बने पशु चिकित्सालय का मामला उठाया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सुभासपा सदस्य ने कहा कि वर्ष 2005 में सपा सरकार में पशु अस्पताल स्वीकृत हुआ था। 30 लाख से अधिक की लागत से बना यह अस्पताल आज तक चालू नहीं हो पाया है जबकि इस पशु चिकित्सालय के नाम पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट और स्टाफ का वेतन निकल रहा है। उन्होंने सरकार से इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विच्छे लाल राम ने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण गन्ना विकास विभाग की गोरखपुर इकाई ने किया था। जब इस संबंध में मऊ के पशु चिकित्साधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक गहनी का पशु चिकित्सालय विभा...