मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 20 साल में जो नहीं हुआ, हम 20 महीने में पूरा करेंगे। बिहार में बदलाव का बिगुल बज चुका है। पढ़ाई, रोजगार, दवाई और सिंचाई के साथ जनता अब नई दिशा चाहती है। वे शुक्रवार को पारू विधानसभा क्षेत्र के गंगौलिया मध्य विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, अफसरशाही, लूट, हत्या, बलात्कार और शराब की तस्करी चरम पर है। गरीबों और बेरोजगारों की समस्या पर सुनवाई नहीं हो रही। गरीब को घर में घुसकर शराब पीने का झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जा रहा है, जबकि अधिकारी शराब बेचवा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि दाखिल-खारिज और अन्य सरकारी कामों में रिश्वतखोरी बढ़ी है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि फैक्ट्...